तेरा नाम भी सजदे से लिए
नाम भी तेरा अकीदत से लिए जाता हूँ
हर कदम पर तुझे सजदे किए जाता हूँ
कोई दुनिया में मेरा मूनिसो गमख्वार नहीं
तेरी रहमत के सहारे पे जिए जाता हूँ
तेरे औसाफ में इक वस्फ खता पोशीदा है
इस भरोसे पर खताएँ किए जाता हूँ
आजमाइश का महल हो कि मसर्रत का मकाम
सजदा-ए- शुक्र बहरहाल किए जाता हूँ
Comments
Post a Comment